एक बार फिर आस्था स्थल श्रीहर्रई माता मंदिर में चोरी, सीसीटीव्ही कैमरे व चौकीदार व्यवस्था जरूरी

करेली। शासन हो या प्रशासन इनसे जनहित की सिर्फ लंबी चौड़ी बातें भर करवा लो 2023 में फरवरी माह के पहले सप्ताह में चोर दान पेटी ले उड़े थे कुछ समय बाद खाली पेटी टूटी फूटी नहर के पास मिली थी तब भी समाचार पत्रों ने जोर शोर से सनातनी मंदिर समिति से चौकीदार व कैमरे की मांग की थी लेकिन या शासन के अधीन रहने वाली सनातनी मंदिर समिति व्यवस्था के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा के समान मदद करती है।
चांदी की आंखें व नकदी चोरी
चोरों की जद से अब नगर के देव स्थल भी सुरक्षित नहीं है रविवार 2 मार्च 2025 की रात्रि में सनातनी मंदिर समिति के अधीन आने वाले चौकीदार विहीन नगर के सिद्ध स्थल आस्था के केन्द्र श्रीहर्रई माता मंदिर में पुजारी के कमरे के ताले को तोड़ कर अलमारी के सामान को तितर बितर करते हुए माता की चांदी की आंखें जो अनुमानित 40 से 50 होगी वही लगभग हजार दो हजार की चिल्लर व पंडितजी को चढ़ावा में मिले 5-6 हजार रूपये चोरी चले गए है। मंदिर के पुजारी से पुलिस ने आवेदन जांच में ले लिया है।
करेली की प्राचीन सिद्ध देवी पीठ श्री हर्रई माता देवी दरबार में पुन एक बार रविवार रात्रि चोरों ने ताला तोड़ा और आराम से बिना डरे चोरी की हजारों की चांदी की मां की आंखें शातिर चोर ले उठे जिला पुलिस प्रशासन का खौफ अपराधियो से खत्म होता दिख रहा है। करेली पुलिस प्रशासन इस चोरी को हलके में न ले तत्काल प्रभाव से एक विशेष टीम व मुखबिर तंत्र से इस चोरी की तह तक जाकर चोरों को सामने लाए सिद्ध देवी पीठ हर्रई माता दरबार मे पहली बार नही दूसरी बार घटना घटित हुई है। 3 इंजन की सरकार करेली में तो है ही भाजपा का जिलाध्यक्ष भी इसी वार्ड में निवास करते है जहां श्री हर्रई माता का मंदिर है भी मंदिर की व्यवस्थाओं ने पटरी छोड़ दी है।
जहां तहां लटके वायर
लगभग 100 एकड़ जमीन की मालिक सनातनी मंदिर समिति है फिर भी जहां तहा बायर लटके है सीसीटीवी कैमरे नहीं है। दान के पैसे से व्यवस्थायें रेंग रही मांग करते करते भक्त थक गए पर चौकीदार की व्यवस्था तक नहीं हो पाई ....अव्यवस्था की हद ही है। करेली शहर के हिन्दू वादी संगठन कब मंदिर की सुध लेंगे सनातन मंदिर समिति के प्रमुख मंदिर श्री हरई माता मंदिर में दूसरी बार चोरी हुई है 16 कैमरों की डीवीआर लगवाने क्या पहल होगी या फिर तीसरी...चौथी घटना का इंतजार होगा।
