एक सिकलीगर गिरफ्तार : 5 देशी पिस्टल, 12 बोर के 10 देशी कट्टे के साथ आर्म्स निर्माण की सामग्री जप्त

nspnews 03-03-2025 Regional

एनएसपीन्यूज। बडवानी जिले थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस टीम ने अवैध आर्म्स निर्माण की फैक्ट्री पर दबिश देकर 5 देशी पिस्टल, 12 बोर के 10 देशी कट्टे, हथियार बनाने की सामग्री तथा एक मोटरसाइकिल सहित एक सिकलीगर को पकड़ा है।
2 मार्च 2024 को थाना सेंधवा ग्रामीण को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम खुरमाबाद में नाले के पास अवैध हथियारों का निर्माण कर रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सैंधवा ग्रामीण पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान ग्राम खुरमाबाद में दबिश दी। दबिश के दौरान एक व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स निर्माण करते दिखा जिसे पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कमलसिंह पिता धर्मसिंह सिकलीगर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खुरमाबाद का बताया। कमल सिंह से आर्म्स निर्माण की फैक्ट्री के संबंध में पूछताछ करने पर उसने स्वयं के द्वारा फैक्ट्री का संचालन कर अवैध फायर आर्म्स पिस्टल व कट्टे निर्माण करना कबूल किया। तलाशी के दौरान आरोपी कमलसिंग के कब्जे से 05 देशी पिस्टल मय मैगजीन, 12 बोर के 10 देशी कट्टे तथा  आर्म्स निर्माण करने की सामाग्री जब्त की है। आरोपी के विरुद्ध थाना सेंधवा ग्रामीण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

प्रादेशिक