आठवीं मिसाइल एवं गोला-बारूद (एमसीए) बार्ज, एलएसएएम 11 (यार्ड 79) की सुपुर्दगी

nspnews 08-03-2025 National

एनएसपीन्यूज। 7 मार्च 25 को नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई में आठवें मिसाइल एवं गोला-बारूद (एमसीए) बार्ज, एलएसएएम 11 (यार्ड 79) का प्रवेश समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कमांडर राजेश बरगोटी, सीओवाई, एनडी (एमबीआई) थे। इस एलएसएएम 11 की डिलीवरी के साथ एमएसएमई शिपयार्ड ने भारतीय नौसेना को सभी आठ बार्ज की अनुबंधित सुपुर्दगी पूरी कर दी है।
आठ एमसीए बार्ज के निर्माण और सुपुर्दगी का अनुबंध 19 फरवरी 21 को एमएसएमई शिपयार्ड, मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम के साथ संपन्न हुआ। इन बार्ज को शिपयार्ड द्वारा भारतीय शिप डिजाइनिंग फर्म के सहयोग से देश में ही डिजाइन किया गया है और उनकी समुद्री उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिए नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल), विशाखापत्तनम में सफलतापूर्वक मॉडल परीक्षण किया गया है। बार्ज का निर्माण भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के संगत नौसेना नियमों और विनियमों के अनुसार किया गया है।

 

प्रादेशिक