ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैंडपंपों के खराब होने व पेयजल संकट निवारण की सतत निगरानी के लिए कंट्रोल स्थापित

nspnews 08-03-2025 Regional

नरसिंहपुर। ग्रीमष्काल में संभावित पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैंडपंपों के खराब होने व जल स्तर में गिरावट के कारण पेयजल संकट निवारण की सतत निगरानी के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नरसिंहपुर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0779- 230210 है। नियंत्रण के प्रभारी आशीष नेमा को बनाया गया है। श्री नेमा का मोबाइल नंबर 6263009411 है।
      जिला एवं विकासखंड स्तर पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके मोबाइल नंबर पर सुधार कार्य के लिए सीधे सम्पर्क किया जा सकता है। उपखंड नरसिंहपुर के तहत सहायक यंत्री नरसिंहपुर श्रीमती पूजा शर्मा के मोबाइल नंबर 9340573408, उपयंत्री नरसिंहपुर श्रीमती प्राची लखेरा के मोबाइल नंबर 9406682904, उपयंत्री नरसिंहपुर आशीष नेमा के मोबाइल नंबर 6263009411 व उपयंत्री गोटेगांव रोहित ठाकुर के मोबाइल नंबर 8349841285, उपखंड करेली के अंतर्गत सहायक यंत्री करेली सुनील परतेती के मोबाइल नंबर 9407003368, उपयंत्री करेली कृष्णकुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9424959538, उपयंत्री चांवरपाठा सुश्री माधुरी यादव के मोबाइल नंबर 9407422772 व उपयंत्री चांवरपाठा गोवर्धन अहिरवार के मोबाइल नंबर 8770395922 और उपखंड गाडरवारा के अंतर्गत सहायक यंत्री गाडरवारा सुश्री श्रिया मिश्रा के मोबाइल नंबर 9753028233, उपयंत्री सांईखेड़ा/ चीचली एसएस सलामे के मोबाइल नंबर 9685437411 व उपयंत्री सांईखेड़ा सुश्री काजल यादव के मोबाइल नंबर 9131342713 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
      कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड नरसिंहपुर ने उक्त कंट्रोल रूम के लिए प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहायक ग्रेड 3 नीतेश केवट और दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक सहायक ग्रेड 3 राजकिशेार उईके की ड्यूटी लगाई गई है। साप्ताहिक अवकाश के दिनों में प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से दोपहर तक हेल्पर प्रकाश महोबिया, द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक सहायक ग्रेड 3 कमलापत मेहरा, प्रत्येक शनिवार के लिए हेल्पर राजेश तिवारी एवं प्रत्येक रविवार को हेल्पर शाबाद मोहम्मद की प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त कर्मचारियों को पूर्व में सौंपे गये दायित्व के अतिरिक्त है, जिसका निर्वहन उनके लिये अनिवार्य होगा।
      उक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्राप्त होने वाली शिकायतों की प्रवृष्टि कंट्रोल रूम के पंजी में करेंगे और इसकी जानकारी तत्काल संबंधित उपखंडों के सहायक यंत्री/ उपयंत्री को आवश्यक कार्यवाही के लिए दूरभाष पर सूचित करेंगे। संबंधित सहायक यंत्री/ उपयंत्री प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही तथा शिकायत का सार्थक निराकरण कर स्थापित कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे और कंट्रोल रूम में संधारित पंजी में निराकरण की प्रविष्टि करेंगे।

 

प्रादेशिक

Cookies.

By using this website, you automatically accept that we use cookies. What for?

Understood