कैम्पस ड्राइव में विक्टर ऑटो प्रा. लिमिटेड कंपनी के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती 9 अप्रैल को

नरसिंहपुर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नरसिंहपुर में कैम्पस ड्राइव का आयोजन 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे से किया जायेगा। इस कैम्पस ड्राइव में विक्टर ऑटो प्रा. लिमिटेड कंपनी के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। कैम्पस ड्राइव में शामिल होने के लिए आवेदक के पास आईटीआई में सभी इंजीनियरिंग ट्रेड, पॉलीटेक्निक डिप्लोमा में मेकेनिकल, इलेक्ट्रीकल्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक, मेकेनिकल और इलेक्ट्रीकल्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स में उत्तीण होना जरूरी है। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिये।
प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नरसिंहपुर ने बताया कि इच्छुक आवेदक निर्धारित दिनांक व समय पर अपना बायोडाटा एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। भर्ती के लिए कंपनी के द्वारा नियम एवं शर्ते लागू होगी। मेले में सम्मिलित होने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा।
